एप डाउनलोड करें

सभी स्कूलों को 26 जूलाई तक बंद करने का आदेश : सरकार का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 22 Jul 2022 09:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गाजियाबाद : सावन का पावन महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो गया है। ऐसे में महादेव के भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी मात्रा में श्रद्धालु कांवड़ लेकर भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रहे हैं। ऐसे में इनकी सुविधा को देखते हुए गाजियाबाद में 26 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

26 जुलाई 2022 तक जिले के सभी स्कूल बंद

उत्तरप्रदेश : मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में आज से सभी स्कूलों की बंद कर दिया जाएगा। कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को 22-26 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह फैसला जिलाधिकारी आरके सिंह ने यातायात परिवर्तन के आलोक में लिया है।

पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि कोई स्कूल आदेशों का पालन नहीं करेगा तो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) के बीच वाहनों के प्रवेश को प्रभावित करने वाले बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं।

दिल्ली-मेरठ मार्ग को भी बंद कर दिया

अधिकारियों ने बताया कि अधिक तीर्थयात्रियों के आगमन को देखते हुए दिल्ली-मेरठ मार्ग को भी बंद कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक यातयात रामानंद कुशवाहा ने कहा कि यात्रियों को गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करने से पहले ट्रैफिक पुलिस से मार्ग परिवर्तन के बारे में जानने की सलाह दी गई है, ताकि वे जिले में फंस न जाएं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next