एप डाउनलोड करें

Omicron Update : यूपी में बढ़ाई जाएगी सख्तियां, वीकेंड कर्फ्यू अभी नहीं

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 05 Jan 2022 12:01 AM
विज्ञापन
Omicron Update : यूपी में बढ़ाई जाएगी सख्तियां, वीकेंड कर्फ्यू अभी नहीं
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तरप्रदेश. ओमिक्रॉन को लेकर देश के हर राज्य में लगातार केसेज देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में भी लगातार इसके नए केस आ रहे हैं. नतीजा है कि मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता इसे लेकर एक बैठक अभी-अभी की गई है. इस बैठक में कोरोना और ओमिक्रॉन की ताजी रिपोर्ट सीएम के सामने पेश की गई. साथ ही सरकार की ओर से इस दिशा में उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी गई. मीटिंग में तय हुआ कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल सख्ती तो बरती जाएगी पर वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा.

खबर है कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार कुछ सख्त कदम उठा सकती है. महामारी को समय पर रोकने के लिए सिनेमाहॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल समेंत वीकेंड कर्फ्यू पर निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा चूंकि पिछले कुछ समय से धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर भी भीड़ बढ़ती दिखाई दे रही है. ऐसे में सरकार यहां पर भी कुछ पाबंदियां लगा सकती है. वीकेंड पर आम दिनों के मुकाबले भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों की ज्यादा संख्या रोकने के लिए वीकेंड कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है ताकि एक साथ भीड़ को रोका जा सके.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next