हाथरस. गोपाल वैलफेयर सोसायटी रजि. हाथरस द्वारा गोपाल वैलफेयर की सदस्य सीमा वर्मा जी का जन्मदिन कल जरूरतमदों के परिजनों के बीच मनाया गया. इस उपलक्ष्य में आगरा रोड़ स्थित भुस का नगला मीतई में वृद्धा आश्रम मे फल वितरण किये गये व पौधा रोपण किया गया और अपना धर आश्रम में भी फल वितरण किये. शुभासर पर सोसायटी के संस्थापक पंडित गोपाल शर्मा समाजसेवी, सोसायटी उपसचिव रेनू पचौरी सीमा वर्मा आदि लोग मौजूद थे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️