एप डाउनलोड करें

खुशखबरी : अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए बंपर स्‍कीम... बस, फ्लाइट की बुकिंग पर 100% कैशबैक, फटाफट जाने कैसे ले सकते है लाभ?

उत्तर प्रदेश Published by: Pushplata Updated Tue, 30 Jan 2024 12:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आयोध्‍या जाने वाले भक्‍तों के लिए खुशखबरी है। उनके लिए पेटीएम ने बंपर स्‍कीम शुरू की है। इस स्‍कीम के तहत अयोध्‍या में राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों को बस और फ्लाइट की बुकिंग पर 100 फीसदी तक कैशबैक मिल सकता है। यहां हम आपको इस स्‍कीम का फायदा उठाने का पूरा तरीका बता रहे हैं।

Paytm पर 100तक कैशबैक कैसे प्राप्त करें?

अयोध्या की यात्रा करने वाले भक्‍त बस बुकिंग के लिए प्रोमो कोड 'BUSAYODHYA' का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह फ्लाइट बुकिंग के लिए 'FLYAYODHYA' का उपयोग किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि हर दसवां यूजर इस कैशबैक ऑफर के लिए एलिजिबल हो जाता है। स्‍कीम के तहत बस यात्रियों को 1,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। जबकि फ्लाइट टिकट बुक करने वालों को 5,000 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका है।

गीजर, रूम हीटर, एयर फ्यूरीफायर पर बंपर ऑफर, 50तक की छूट

कंपनी ने कहा कि इसके अलावा यूजरों को'फ्री कैंसिलेशन' का ऑप्‍शन भी मिलता है। यात्रा का प्‍लान बदलने पर वे इस विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। बिना कोई कारण बताए अपने सोर्स अकाउंट में उनके पास 100रिफंड पाने का मौका है। पेटीएम एक लाइव बस ट्रैकिंग सेवा भी दे रहा है। यह यूजरों को बुक की गई बस का रियल टाइम लोकेशन अपने कॉन्‍टैक्‍ट्स के साथ शेयर करने की सुविधा देता है।

पेटीएम के प्रवक्‍ता ने कहा, 'मोबाइल भुगतान और क्यूआर तकनीक में सबसे आगे होने के नाते हमें अयोध्या की यात्रा करने वाले भक्तों के लिए यह खास ऑफर पेश करते हुए खुशी हो रही है। बस और फ्लाइट बुकिंग पर 100कैशबैक सहित विशेष ऑफर के जरिये हमारा लक्ष्य यूजरों को अयोध्या की निर्बाध यात्रा में मदद करना है।'

पेटीएम पर राम मंदिर ट्रस्ट को डोनेशन

पिछले हफ्ते पेटीएम ने घोषणा की थी कि उसके ऐप का इस्तेमाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में डोनेशन के लिए किया जा सकता है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन ट्रस्ट के लिए योगदान पेटीएम ऐप पर लाइव हो गया। इससे यूजर डिजिटल कॉन्ट्रिब्‍यूशन कर सकते हैं। देशभर के भक्तों को पेटीएम ऐप पर 'Devotion' सेक्‍शन की मदद से यह कॉन्‍ट्रिब्‍यूशन करने की सुविधा मिलती है।

पेटीएम से राम मंदिर ट्रस्ट में कॉन्ट्रिब्‍यूशन कैसे करें?

1. इसके लिए पेटीएम ऐप पर जाएं और बीबीपीएस के जरिये बिल पेमेंट से 'View all' पर क्लिक करें

2. अन्य सर्विसेज सेक्‍शन से 'Devotion' पर जाएं

3. 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के रूप में भक्ति स्थान का चयन करें

4. अपनी ईमेल आईडी ऐड करके 'Proceed' पर क्लिक करें

5. वह राशि दर्ज करें जिसे आप दान करना चाहते हैं और 'next' पर क्लिक करें

6. अपने पसंदीदा पेमेंट मोड का इस्‍तेमाल करके 'प्रोसीड टू पे' पर क्लिक करें

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next