उत्तर प्रदेश. फिरोजाबाद में एक 27 वर्षीय नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। महिला का शव बाथरूम में मिला है। बताया जा रहा है कि महिला बाथरूम में नहाने गई थी। जब काफी देर तक भी वह बाथरूम से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से जवाब नहीं मिलने पर परिजनों दरवाजा तोड़कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन ही न रही। महिला बाथरूम में मृत अवस्था में पड़ी थी। परिजनों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि गीजर से गैस लीक हो गई थी। उसी गैस में दम घुटने के कारण महिला की मौत हो गई। महिला के मायके वालों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। अभी तक मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
दरअसल, एक निजी बैंक में जॉब करने वाली निधि गुप्ता का विवाह 3 फरवरी को फिरोजाबाद के चूड़ी व्यवसायी निश्चल गुप्ता के साथ हुआ था। शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल था। बताया जा रहा है कि निधि भी शादी से बहुत खुश थी। परिजनों के अनुसार निधि नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं आई। परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा नोक किया तो अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद परिजनों कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे को तोड़ा तो निधि जमीन पर मृत पड़ी थी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पूरी जांच पड़ताल की।