एप डाउनलोड करें

मुस्कान चिल्लाई ‘‘अल्लाह हू अकबर’’ जवाब में आवाजें आईं ‘‘जय श्री राम’’ : हिजाब विवाद में तनाव भरा माहौल

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 08 Feb 2022 09:19 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कर्नाटक : छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर कर्नाटक में छिड़ा विवाद के बाद मध्य प्रदेश में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है. कर्नाटक में अब हर दिन नया रूप ले रहा है. आज एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें छात्रों के बीच पथराव की घटनाएं भी देखी गईं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमें स्कूल-कॉलेजों के छात्रों का एक गुट एक स्कूटी वाली लड़की का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिजाब पहने लड़की को घेरकर कुछ लोग धार्मिक नारे लगा रहे हैं. लड़की ने बताया कि उसे घेरने वाले लोगों में कॉलेज के लोगों के अलावा बाहरी लोग भी शामिल थे. एक छात्रा अपनी स्कूटी से कॉलेज पहुंचती है. पहुंचकर छात्रा ने जैसे ही अपनी स्कूटी को पार्क किया, उसी के कॉलेज के छात्र जिन्होंने भगवा स्कार्फ पहन कर रखा था, उसे देख कर चिल्लाने लगते हैं. ये चिल्लाहट धीरे-धीरे ’जय श्री राम’ के नारों में तब्दील हो जाती है. जिस छात्रा के साथ ये घटना हुई उसका नाम मुस्कान बताया जा रहा है. वो इसी कॉलेज में बी. कॉम की छात्रा है. 

मुरूकान ने लगाए ’अल्लाह हू अकबर’ के नारे : मुस्कान धीरे-धीरे अपनी क्लास की तरफ बढ़ती रहती है. लड़कों को देख कर वो ’अल्लाह हू अकबर’ के नारे 2 बार लगाती है. इस बीच कॉलेज का स्टाफ बीच मे आता है और क्लास की तरफ जाने को कहते हैं. वो क्लास की ओर बढ़ती है और लड़कों का झुंड उसके पीछे चलता रहता है. कॉलेज के टीचर्स लड़कों को मुस्कान के पीछे जाने से रोकते हैं. इस बीच कर्नाटक में तनाव पूर्ण माहौल धीरे-धीरे बनता जा रहा हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next