एप डाउनलोड करें

भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए सबको प्रयास करने होंगे : सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Thu, 04 Jul 2024 01:08 AM
विज्ञापन
भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए सबको प्रयास करने होंगे : सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ऋषिकेश. एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से तैयार किए गए चार मंजिला माधव सेवा विश्रम सदन का लोकार्पण बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने किया।

इस भवन में 430 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। एम्स में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को यह सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर सरसंघचालक श्री मोहन भागवत ने जनसमुदाय से राष्ट्रहित में सेवा कार्य करने और भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश में एम्स के कारण यह स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र भी है। उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के लोग भी ऋषिकेश एम्स में इलाज हेतु आते हैं। माधव सेवा विश्राम सदन को मानव सेवा का माध्यम बताते हुए उन्होंने भाऊराव देवरस सेवा न्यास के प्रयासों की सराहना की।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next