एप डाउनलोड करें

COVID 19 Updates: UP के 46 जिलों में फैला कोरोना, कोरोना प्रभावित राज्य घोषित

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 29 Dec 2021 12:58 PM
विज्ञापन
COVID 19 Updates: UP के 46 जिलों में फैला कोरोना, कोरोना प्रभावित राज्य घोषित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तरप्रदेश. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना (Corona) तेजी से अपने पैर पसर रहा है. प्रदेश के 46 जिलों में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. हालांकि 29 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं हैं. मंगलवार को प्रदेश में 80 नए मामले सामने आए. सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा दोगुना था. सोमवार को प्रदेश में 40 संक्रमित मिले थे. सबसे ज्यादा 28 मरीज नोएडा में मिले. वहीं, गाजियाबाद में 12, लखनऊ में 11, आगरा में 5, मेरठ और मथुरा में 3-3 मामले आए हैं. इस दौरान 11 मरीज रिकवर भी हुए हैं, उधर, मुरादाबाद में 8 कोविड पॉजिटिव मिले हैं. यहां 2 केस पहले से थे. अब यहां एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 392 है.

अपर मुख्य सचिव स्वस्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 46 जिलों में फिर से कोरोना फैल चुका है. जबकि 29 जिलों में कोई सक्रिय केस नहीं है. उन्होंने बताया कि कि राज्य में अब तक 9 करोड़ 23 लाख 44 हजार 421 सैंपल की जांच हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 1 लाख 93 हजार 896 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 80 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

प्रदेश में महामारी एक्ट लागू

28 नए मरीजों के मिलने के बाद गौतमबुद्धनगर में कुल संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है. राजधानी लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या 69 तो गाजियाबाद में 66 है. इस बीच  इस बीच यूपी सरकार ने यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 के तहत राज्यपाल ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है. यह घोषणा 31 मार्च तक लागू रहेगी. इससे पहले मार्च, 2019 में प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया गया था. जानकारी के मुताबिक सरकार एक दो दिन में इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर देगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next