बागपत. लोकसभा सामान्य प्रेक्षक आर लथा ने कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित नियंत्रण कक्ष व मीडिया, सोशल मीडिया सेल, (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) एमसीएमसी का निरीक्षण किया। नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण में सामान्य प्रेक्षक ने नोडल अधिकारी शची कुमारी से जानकारी प्राप्त की और सी विजिल एप के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि प्राप्त शिकायतों पर ससमय कार्यवाही करते हुए पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल के निरीक्षण में सामान्य प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों और कार्मिकों से मीडिया एवं सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी के विषय में जानकारी ली। मीडिया नोडल अधिकारी राहुल भाटी व सहायक नोडल अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने मीडिया व सोशल मीडिया सेल द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया और बताया कि फेसबुक, ट्विटर एक्स, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी टीम सतत निगरानी कर रही है और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर भी चैनल का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है।
दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे विज्ञापनों के प्रमाणीकरण हेतु एमसीएमसी कमेटी प्राप्त आवेदनों पर ससमय कार्यवाही कर रही है। स्वीप तकनीकी विशेषज्ञ अमन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पेज पर मतदाता जागरूकता संबंधी सामग्री पोस्ट की जा रही है और स्वीप बागपत एप पर निरंतर नए फीचर जोड़े जा रहे है। सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया एवं सोशल मीडिया सेल द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लाइजन अधिकारी मानवेंद्र सिंह, मीडिया / सोशल मीडिया सेल से स्वीप तकनीकी विशेषज्ञ अमन कुमार, अमित मौर्य, देवांश गुप्ता, प्रवेंद्र कुमार, अंकुर शर्मा, जितेंद्र कुमार, सन्नी तोमर, आंचल श्योराण मौजूद रहे।