आमेट. मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान माह के आज आखरी जु़मे पर नगर की जामा मस्जिद व स्टेशन स्थित मदीना मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले नमाजियों की भारी भीड़ रही।
वही आज रमज़ान के पाक माह का आखरी जुमा होने से नगर की दोनों मस्जिदों में बड़ी संख्या में बड़े, बुजुर्ग एवं बच्चों ने नमाज़ अदा कर अपने देश के लिए अमन चैन एवं आपसी भाईचारे की दुंआ मांगी।
गौरतलब है कि रमज़ान के इस पाक महीने में क्या बड़े, क्या बुजुर्ग और क्या नन्हे मुन्ने बच्चे सभी पिछ्ले दिन से रोज़ा रख अल्लाह की बारगाह में सजदा कर अमन चैन की दुंआ करनें में लगे हैं।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal