एप डाउनलोड करें

भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत : दूसरी लेन में जा रही डंपर से टकराई कार

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sat, 21 Jun 2025 03:47 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर दूसरी लेन में चल रहे एक डंपर से अनियंत्रित ऑल्टो कार के टकराने के चलते हुआ। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कोखराज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ककोढा़ गांव के सामने हुई।

भीषण सड़क हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि, ऑल्टो कार में सवार लोग प्रयागराज से कानपूर जा रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चले गई और एक डंपर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में घायल एक महिला सहित दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि, दो मृतकों की पहचान फतेहपुर जिले के एमरा गांव के रहने वाले राज बहादुर (55) और आदित्य कुमार (35) के रूप में हुई है। बाकी तीन मृतकों की पहचान फिलहला नहीं हो सकीय है। दोनों मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और अब उनके पहुंचने के बाद बाकी तीन लोगों की पहचान हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया हालांकि चालक मौके से फरार है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next