उज्जैन। (योगेन्द्र माथुर...✍️) श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे उमा-साँझी महोत्सव आज 18 सितबंर 2020 को संपन्न हो गया। अंतिम दिन रात्रि जागरण में मंदिर में पंडित जस्सू गुरुजी महाराज द्वारा अपनी मंडली के साथ “सुंदर कांड“ की संगीतमय प्रस्तुति शयन आरती पश्चात भोर होने तक चली। श्री निनाद काले व टीम, शुभम, संदीप आदि ने व्यवस्थाएं की।
● उमा माताजी की सवारी पालकी में विराजित हो रामघाट पंहुची
महोत्सव पूर्णता के अवसर पर स्थापित परंपरा अनुरूप जवारे व संजा सामग्री के विसर्जन हेतु उमा माताजी की सवारी पालकी में विराजित हो रामघाट पंहुची जहाँ माताजी का पूजन अर्चन, जलाभिषेक पुजारी आशीष गुरुजी द्वारा किया गया। संजा विसर्जन होमगार्ड की बोट से किया गया। परम्परा के सम्यक निर्वहन हेतु सवारी अत्यन्त भावनापूर्ण सादगी भरे वातावरण में शुक्रवार सांय 04 बजे प्रशासक श्री रावत द्वारा पूजन के पश्चात मंदिर से निकली। 13 सितंबर से 18 सितम्बर तक चले उमा-साँझी महोत्सव में कोविड 19 के चलते सीमित धार्मिक परंपराओं का, शासकीय निर्देशों, एस ओ पी की सीमा के तहत निर्वहन किया गया। सवारी में पालकी में श्री उमा माता जी ( चॉदी की प्रतिमा ), रथ पर श्री महेश जी व माता जी विराजित होकर निकले। पूर्ण महोत्सव में पुजारी गण, पुरोहित गण की संयुक्त टीम ने पूजन अर्चन, सूंदर रंग व अनोखी पारम्परिक रंगोली के साथ ही वैभवपूर्ण भावनाभरी झांकियों की कृति प्रस्तुत की. प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, नगर निगम, आदि सभी का सराहनीय सहयोग, मीडिया के नियमित कवरेज से जन सामान्य को साक्षात दर्शन की अनुभूति हुई. मंदिर के सभी अधिकारी गण, स्थापना, स्टोर, कोठार, अन्नक्षेत्र आदि के सदस्य, कहार बंधु गण ने सतत मेहनत कर परम्परा को सफल बनाया। प्रशासक श्री रावत ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406