एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज के श्री कमलेश जोशी जिला कानुनी सलाहकार मनोनित

इंदौर Published by: Prabha Joshi-Sunita Paliwal Updated Fri, 18 Sep 2020 11:57 AM
विज्ञापन
पालीवाल समाज के श्री कमलेश जोशी जिला कानुनी सलाहकार मनोनित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । राष्ट्रीय परशुराम सेना मध्यप्रदेश कार्यकारिणी ने समाजहित में ब्राह्मणों के मान सम्मान ओर प्रतिष्ठा के लिए एक मददगार संस्था साबित हो रही है। इसी कड़ी ने राष्ट्रीय परशुराम सेना पदाधिकारी को उनकी विशेष योग्यता के अनुसार और समाजहित में किये जा रहे कार्य को देखते हुए सक्रिय सदस्यों को मनोनित करने के लिए पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के ऊर्जावान, कर्मठ समाजसेवी श्री कमलेश पिता पंड़ित मुरलीधर जोशी को जिला कानुनी सलाहकार मनोनित किया। श्री कमलेश जोशी को पालीवाल ब्राह्मण समाज, प्रदेश कार्यकरणी, संभागीय टीम के साथ समस्त ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, सांवरिया रामायण मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय परशुराम सेना पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है कि भविष्य में भी आप सदैव समाजहित के लिए कार्य करते हुए राष्ट्रीय परशुराम सेना का विस्तार करने में सहयोग प्रदान करेगे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Prabha Joshi-Sunita Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next