एप डाउनलोड करें

महाशिवरात्रि की तैयारी : 21 फरवरी से शिव नवरात्र, 1 मार्च को महाशिवरात्रि, 2 को सेहरा दर्शन

उज्जैन Published by: Paliwalwani Updated Sat, 29 Jan 2022 11:02 AM
विज्ञापन
महाशिवरात्रि की तैयारी : 21 फरवरी से शिव नवरात्र, 1 मार्च को महाशिवरात्रि, 2 को सेहरा दर्शन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां अब जोरशोर से शुरू हो गई हैं. 21 फरवरी 2022 से शिव नवरात्र शुरू हो जाएगा. 1 मार्च 2022 की रात महाशिवरात्रि का महापूजन होगा. 2 मार्च 2022 को तड़के भगवान महाकाल को सेहरा चढ़ेगा तथा सेहरा दर्शन के बाद दिन में भस्मआरती होगी.

महाकालेश्वर में महाशिवरात्रि शिव नवरात्र से शुरू हो जाएगी. इसके पहले पूरे मंदिर की रंगाई-पुताई, सुधार कार्य तथा साज-सज्जा का काम शुरू हो गया है. मंदिरों के शिखर और परिसर का रंगरोगन किया जा रहा है. टूट-फूट सुधारी जा रही है. परिसर के सभी मंदिरों को सजाया-संवारा जा रहा है. परिसर की सफाई की जा रही है. महाशिवरात्रि पर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंध समिति भी तैयारी में जुटी है.

भगवान के राजसी स्वरूप के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आएंगे

मंदिर समिति के सदस्य पं. आशीष गुरु के अनुसार मंदिर के आसपास निर्माण कार्यों के चलते महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए विशेष दर्शन व्यवस्था तय की जाएगी. मंदिर में नवरात्र में रोज भगवान के विशेष शृंगार होंगे. पुजारी प्रदीप गुरु के अनुसार मंदिर परिसर में नवरात्र के दिनों में भगवान का नित्य शृंगार पूजन होगा. भगवान के राजसी स्वरूप के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आएंगे.

ज्योतिषविद् अर्चना सरमंडल के अनुसार 21 फरवरी 2022 से शिव नवरात्र शुरू होगा. 1 मार्च 2022 को महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा. नवरात्र में रोज भगवान का एकादश एकादशमी अभिषेक शिव नवरात्र में प्रतिदिन सुबह नैवेद्य कक्ष में चंद्रमौलेश्वर का पूजन, कोटेश्वर महादेव का अभिषेक और इसके महाकालेश्वर गर्भगृह में एकादश एकादशमी अभिषेक किया जाएगा. अपराह्न 3 : 00 बजे से भगवान का विशेष पूजन, शृंगार होगा. महाशिवरात्रि पर रात में भगवान का महापूजन किया जाएगा. तड़के सेहरा सजेगा. सुबह श्रद्धालु सेहरा दर्शन करेंगे. इसके बाद सेहरा उतार कर भस्मआरती की जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next