एप डाउनलोड करें

उज्जैन में पंचायत सचिव दिलीप शर्मा घूस लेते गिरफ्तार

उज्जैन Published by: indoremeripehchan.in Updated Wed, 11 Jun 2025 01:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन. लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने मंगलवार, 10 जून 2025 को पंचायत सचिव दिलीप शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी सचिव मुख्यंत्री आवास योजना की अगली किश्त जारी करने के एवज में घूस ले रहा था।

जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव दिलीप शर्मा को उसके घर में ट्रैप किया गया। आरोपी सचिव अपने घर में ही हितग्राही से मुख्यमंत्री आवास योजना की अगली किश्त जारी करने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बेलखेड़ा तहसील महिदपुर निवासी अशोक डाबी पिता प्रहलाद डाबी ने 06 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी। शिकायत में अशोक ने बताया था कि उनकी नानी कंचन बाई के नाम से ग्राम जगोटी में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ है।
इसकी पहली किश्त एक माह पहले उनके खाते में आ चुकी थी। जब वह अगली किश्त के लिए ग्राम पंचायत सचिव दिलीप शर्मा से मिले, तो सचिव ने अगली किश्त जारी करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।

 

शिकायत आवेदन पर प्रारंभिक कार्रवाई के बाद, मंगलवार, 10 जून को लोकायुक्त टीम द्वारा ट्रैप की प्लानिंग की गई। जिसके अनुसार पंचायत सचिव दिलीप शर्मा को आवेदक अशोक डाबी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके घर पर ही रंगे हाथों दबोच लिया गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next