उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी नए साल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालु पार्किंग प्लान समझकर ही आएं, जिससे परेशानी ना हो. यातायात पुलिस ने 12 मार्गों को प्रतिबंधित करने की तैयारी कर ली है. वहीं, 11 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी. मंदिर क्षेत्र के प्रेशर पांइट भी चिन्हित किए गए हैं.
इंदौर, देवास, मक्सी रोड से आने वाले दो पहिया वाहन हरिफाटक चौराहे से आगे नहीं जाएंगे. वाहनों को मन्नत गार्डन एवं वाकणकर ब्रिज की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा. बड़नगर, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया वाहनों को कार्तिक मेला मैदान व क्षेत्रीय तेली समाज के बगल में मैदान एवं गुरुद्वारा की भूमि पर पार्क कराया जाएगा.
1. 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 के लिए विशेष प्रबंध
भस्म आरती : ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग बंद।
चलित भस्म आरती का विकल्प : सुबह 4:15 बजे कार्तिकेय मंडपम् से आरती दर्शन।
2. दर्शनार्थियों की सुविधा : दर्शन की समयसीमा 40-45 मिनट।
भीड़ का अनुमान : 10-15 लाख दर्शनार्थी (25 दिसंबर से 5 जनवरी)।
3. सामान्य दर्शनार्थी मार्ग : प्रवेश : चारधाम मंदिर पार्किंग → नंदी द्वार भवन → शक्ति पथ → गणेश मंडपम्।
निर्गम : दर्शन के बाद हरसिद्धि मंदिर तिराहा → चारधाम मंदिर।
अधिक भीड़ पर कार्तिकेय मंडपम् से प्रवेश।
4. वीआईपी दर्शनार्थी मार्ग : प्रवेश: नीलकंठ द्वार → महाकाल लोक कंट्रोल रूम → शंख द्वार → सभा मंडपम्।
निर्गम : सभा मंडपम् → कोटितीर्थ कुंड → नीलकंठ द्वार।
5. विशेष निर्देश : कालभैरव मंदिर : 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित।