उज्जैन : महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर 20 दिसंबर 2022 से महाकाल मंदिर में मोबाइल प्रतिबंध किया जाएगा.
श्रद्धालुओं सहित वीवीआइपी अधिकारी पुजारी भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन. महाकाल मंदिर का सबसे प्रसिद्ध लडडू प्रसाद के दामो में 60 रुपये की बढ़ोतरी. लड्डू प्रासाद के लागत 374 रुपये पड़ती है. 60 रुपये की बढ़ोतरी करने के बाद भी 14 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है, महाकाल मंदिर समिति को. 3 दिन बाद 300 की जगह ₹360 में लड्डू प्रसाद श्रद्धालुओं को मिलेगा.