खरवड़ो का गुड़ा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी ग्राम. खरवड़ो का गुड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री कालुराम जी जोशी (पालीवाल) का आज दिनांक 5 दिसंबर 2022 सोमवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 6 दिसंबर 2022 मंगलवार को सुबह 10.00 बजे निज निवास ग्राम. खरवड़ो का गुड़ा से खरवड़ो का गुड़ा मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री हरिशंकर पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, इंद्रलाल पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी प्रेमशंकर पालीवाल ग्राम. खरवड़ो का गुड़ा एवं रमेश पुरोहित ग्राम. जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी.