एप डाउनलोड करें

महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की मूर्तियां हुई खंडित, अब राजदंड से नहीं बचेगा कोई-कांग्रेस

उज्जैन Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Mon, 29 May 2023 12:46 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्ववीट कर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से महाकाल लोक में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट पर एक वीडियो साझा करते हुए आंधी के ​कारण गिरी मूर्तियों को दिखाया है। और कहा है कि अब महाकाल के राजदंड से कोई नहीं बचेगा।

केके मिश्रा ने लिखा “भ्रष्टाचार लोक” के कारण उज्जैन स्थित “महाकाल महालोक” में स्थापित सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरी,खंडित हुई!!

भ्रष्टाचार की आंधी ने मचाया तांडव! अब महाकाल के राजदंड (सिंगोल) से कोई भी नहीं बचेगा,संदेश स्पष्ट. भक्तों की संसद है सबसे बड़ी… कहां है *जीरो टोलरेंस?*

"भ्रष्टाचार लोक" के कारण उज्जैन स्थित "महाकाल महालोक" में स्थापित सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरी,खंडित हुई!!

भ्रष्टाचार की आंधी ने मचाया तांडव!

अब महाकाल के राजदंड (सिंगोल) से कोई भी नहीं बचेगा,संदेश स्पष्ट.

भक्तों की संसद है सबसे बड़ी…

कहां है *जीरो टोलरेंस?*@ChouhanShivraj pic.twitter.com/nOT8TZCO0h

— KK Mishra (@KKMishraINC) May 28, 2023

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next