एप डाउनलोड करें

उज्जैन में एक ही रात में ठंड से 3 भिखारियों की मौत

उज्जैन Published by: Paliwalwani Updated Thu, 12 Jan 2023 01:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन :

(ब्रजेश परमार) धार्मिक शहर उज्जैन में एक ही रात में 3 भिखारियों की मौत का मामला सामने आया है। प्रारंभिक रूप से सभी की मौत ठंड से होना सामने आ रहा है। तीनों के शव पुलिस ने महाकाल थाना के विभिन्न क्षेत्रों से बरामद कर जिला अस्पताल भेजी। तीनों को अज्ञात होने पर पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस और नगर निगम ने जमीन में सुरक्षित किया है।

पुलिस ने अज्ञात तीनों की पहचान के लिए प्रयास शुरू करते हुए इनके शव को जमीन में नगरनिगम के साथ सुरक्षित करवाया है। ठंड में नगर निगम के आश्रय स्थलों को लेकर अपर आयुक्त आर एस मंडलोई का कहना था कि हमारी जानकारी में नहीं है कि चार भिखारियों की मौत हो गई है। 

बुधवार को उज्जैन में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री था। इससे पूर्व 9 जनवरी को पारा 6.5 डिग्री तक आ गया था। न्यूनतम तापमान के 8 डिग्री के आसपास ही रहने के चलते बुधवार को महाकाल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के राममंदिर की सिढी रामघाट मार्ग, महाराजवाड़ा स्कूल के सामने पार्किंग, दशोरा धर्मशाला के सामने गनगौर दरवाजा से भिखारी जैसे मरणासन्न स्थिति में 3 पुरूषों को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां तीनों को उपस्थित डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

महाकाल सीएसपी ओपी मिश्रा के अनुसार प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि तीनों की मौत ठंड के कारण हो सकती है। ये सभी भिखारी जैसे ही इन क्षेत्रों में रह रहे थे। पुलिस ने तीन मर्ग कायम किए हैं। इससे पूर्व पंचायती अखाड़ा के पास से एक युवक को 9 जनवरी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।उसका ईलाज अस्पताल में चल रहा था। उसकी भी बुधवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई ।जिसकी पहचान झाबुआ निवासी शेरसिंह पिता विजयसिंह के रूप में सामने आई थी। पुलिस ने सभी के शवों के पोस्टमार्टम करवाए थे। शेरसिंह का शव उसके परिजन ले गए हैं।

E Khabar Today

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next