एप डाउनलोड करें

उदयपुर : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेंद्र पालीवाल का निधन

उदयपुर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Mon, 21 Feb 2022 11:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री रूपशंकर जी पालीवाल (अर्चना अगरबत्ती वाले) के सुपूत्र श्री राजेंद्र जी पालीवाल का आज दिनांक 21 फरवरी 2022 को निधन गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा सुबह 11 : 30 बजे निज निवास स्थान अर्चना हाउस 3, टाइगर हिल्स, प्रताप गौरव केंद्र मार्ग, उदयपुर से अशोकनगर मोक्षधाम जाएगी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दयाशंकर पानेरी ने पालीवाल वाणी को दी.

  • शोकाकुल परिवार : श्रीमती इंद्रा पालीवाल (धर्मपत्नी), श्रीमती शीला पालीवाल (भाभी), सौरभ पालीवाल, लोकेंद्र पालीवाल (पुत्र) एवं पालीवाल परिवार उदयपुर, राजस्थान
  • ससुराल पक्ष : सुरेशचन्द्र पानेरी, दयाशंकर पानेरी (दयाल,शुभम फर्नीचर प्लाजा) दिनेशचंद्र पानेरी
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next