उदयपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती कमला पति श्री मांगीलाल जी पालीवाल (ग्राम. सुंदरचा) आज दिनांक 21 फरवरी 2022 को दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा सुबह 11 : 00 बजे हाल मुकाम निज निवास 238 सुंदरवास, उदयपुर, राजस्थान से अशोक नगर, उदयपुर, राजस्थान मोक्षधाम जाएगी. उक्त जानकारी श्री मनोज जोशी (ग्राम. दड़वल) इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.