एप डाउनलोड करें

मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा की 25 वीं परिचय-पुस्तिकाओं का वितरण अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नंदवाना की अध्यक्षता में शुरू हुआ

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Mon, 02 Dec 2024 10:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति, संभाग-उदयपुर संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि 01 दिसंबर 2024 रविवार को मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा प्रकाशित 25 वीं परिचय पुस्तिका का वितरण 01 दिसंबर 2024 को अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नंदवाना की अध्यक्षता में शुरू हो गया हैं. समिति के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने आगे बताया कि संत एच.आर. पालीवाल के सानिध्य में कुल 142 पुस्तिकाओं का वितरण हुआ.

मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा प्रकाशित प्रथम पेज रंगीन सहित 56 पेज की आकर्षण 25 वीं परिचय पुस्तिका में आपकी सुविधानुसार रिश्ते-नाते ढूंढ रहे, तो यह परिचय पुस्तिका आपके ओर समाजहित में सर्वप्रथम उपयोगी साबित होगी. प्रकाशित पुस्तिका में 129 युवक-युवतियों का परिचय है, इसका लाभ जरूर उठाये. 

एक आवश्यक बैठक सुबह 11.00 बजे एक बैठक आहुत की गई, जिसमें परिचय पुस्तिका का लेखा-जोखा एवं प्रकाशित लेखन की समीक्षा की गई. बैठक में श्रीमती प्रेमलता पालीवाल, श्री चित्तरंजन सुखवाल, श्री रामेश्वर चौबीसा, श्री रामलाल नकवाल, श्री प्रकाश भावसार, श्री रमेश पालीवाल आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next