एप डाउनलोड करें

मेनारिया समाज के प्रतिभाशाली छात्र श्री मनन जोशी का सॉफ्टवेर इंजीनियर बनने का लक्ष्य

उदयपुर Published by: योगेश कुमार मेनारिया, संगीता जोशी Updated Fri, 24 Jul 2020 03:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया। कक्षा 10 वीं सीबीएसई का परिणाम इस साल 91.10 फीसदी रहा। इस वर्ष मेनारिया समाज के कई छात्र-छा़त्राओं ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने बनाने का लक्ष्य रखा। जिसमें मेनारिया ब्राह्मण समाज उदयपुर के प्रतिभाशली छात्र श्री मनन उमेश जोशी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता और गुरूजनों के साथ-साथ समाज का नाम रोशन कर हम सबको गौरवान्वित करने का सौभाग्य दिया। श्री मनन जोशी का सपना है कि भविष्य में सॉफ्टवेर इंजीनियर बनकर समाज का नाम रोशन करूं...मनन ने बताया कि पढ़ाई पर सीधा फोकस रखकर हर विषय पर समय का चयन कर पढ़ाई करने पर ही आज में अपना सर्वश्रेष्ठ पढ़ाई कर पाया। श्री मनन जोशी को सर्वश्री मांगीलाल-खुमाणी जोशी (दादा-दादीजी), उमेश-ममता जोशी (माता-पिता), सूरज-सोनाली जोशी, (साईं भक्त इंदौर), प्रेमशंकर- कोमल जी (मामा-मामीजी) सहित मेनारिया समाज एवं पालीवाल वाणी समूह की और से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो--योगेश कुमार मेनारिया, संगीता जोशी...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next