उदयपुर। (तारा देवी पालीवाल...) पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के लोकप्रिय समाजसेवी ओर इंडिया बुक स्टोर, चेतक सर्कल के मालिक श्री मोहनलाल पालीवाल पिता ब्रह्मलीन पन्नालाल जी दवे (करदा) का दिनांक 25 सितंबर 2020 शुक्रवार को बड़गांव उदयपुर, राजस्थान में आकस्मिक निधन के समाचार मिलते ही पूरे समाज में गहरा शोक छा गया। आप अपने पीछे सरोज दवे (धर्मपत्नी), मोहित-नीमिशा (पुत्र-पुत्रवधु), मोनाली (पुत्री), चंपा बाई (माताजी), देवीलाल (चाचा), ताराशंकर, जगदीश, बिहारीलाल, बंशीलाल, जीवराज, शांतिलाल, लोकेश, मुकेश (भ्राता), एवं समस्त पालीवाल (दवे) परिवार को रोता बिखलता छोड़कर हमेशा...हमेशा के लिए स्वर्गलोक की ओर प्रस्थान कर गए। आपके मधुर व्यवहार के कारण समाज का हर व्यक्ति चेतक सर्कल पर आपसे मिले बिना नहीं रहा पाता था...समाज के हर सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना आपकी दिन-चर्या का एक हिस्सा था...मधुर वाणी के कारण आप जल्दी ही दुसरों को अपना बना लेते थे...जो एक बार आपसे जो मिल लेता फिर बिना मिले रहा नहीं पाता था...आपके दुःखद समाचार मिलते ही समाज में एक शोक की लहर छा गई। किसी को यकिन नहीं हो पा रहा था कि कुछ दिन पूर्व स्वस्थ व्यक्ति एकाएक हम से कैसे बिछड़ सकता है, नियति का खेल बड़ा अजीब होता है, जब हमें कोई प्रिय लगने लग जाता है तभी प्रभु हमारे बीच में हंसमुख रहने वालों को अपने लिए चुन लेता है, शायद इसे ही नियति का खेल बोलते है। श्री मोहनलाल पालीवाल के आकस्मिक निधन होने पर समाज ने एक अनमोल रत्न सदा...सदा के लिए खो दिया...जिसकी पूर्ति इस संसार में संभव हो पाना मुश्किल है। अब आपकी यादें ही शेष स्मृतियों की तरहा हमारे बीच अमर हो गई। जहां समाज ने एक अनमोल सितारा खोया वही परिजनों ने अपना सबकुछ खो दिया...ईश्वर आपके चाहने वालों को अतुल्य शक्तियां प्रदान करें। श्री मोहनलाल पालीवाल के निधन पर सर्वश्री पालीवाल महिला मंडल उदयपुर की सूचना एव ंप्रसारण मंत्री तारा देवी पालीवाल, चारभुजा पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक संतोष जोशी (संटू), मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवम् समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति संस्थापक सचिव एच आर पालीवाल, पलीवाल समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), पालीवाल समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्याम दवे, सचिव लक्ष्मीनारायण बागोरा, शिक्षा मंत्री अनिल दवे, पालीवाल समाज 24 इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव राकेश जोशी, पालीवाल वाणी समाचार पत्र से अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, संस्था दवे ग्रुप, सांवरिया रामायण मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, इंदौर मेरी पहचान, मुकेश पालीवाल मित्र मंडल सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। उक्त जानकारी पालीवाल महिला मंडल उदयपुर की सूचना एव ंप्रसारण मंत्री तारा देवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406