एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज की गौरवशाली बिटिया वैशाली पालीवाल गोल्ड मेडलिस्ट बनी

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Tue, 15 Apr 2025 02:21 AM
विज्ञापन
पालीवाल समाज की गौरवशाली बिटिया वैशाली पालीवाल गोल्ड मेडलिस्ट बनी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज राजस्थान के लिए हर्ष और चर्चा का विषय है कि एक बार फिर समाज की गौरवशाली बिटिया वैशाली पिता मूलशंकर जी पालीवाल (ग्राम.देलवाड़ा) गोल्ड मेडलिस्ट बनी. 

वैशाली पालीवाल को जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर 20 दीक्षांत समारोह में उन्हें यह उपाधि गजेंद्र सिंह शक्तावत माननीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई.  वैशाली मूलशंकर जी पालीवाल को पालीवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों ने उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करते हुए हार्दिक बधाई दी साथ ही कहा कि ऐसी होनहार बिटिया का समाज में होना हम सबके लिए गर्व की बात हैं.

वहीं मीडिया जगत से पालीवाल वाणी, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, पालीवाल न्यूज, संस्था ब्राह्मण परिवार, लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, सांवरिया रामयाण मंड़ल सहित तारा देवी पालीवाल, पुष्पा पालीवाल, प्रेमलता पालीवाल, हिमांक्षी शर्मा-पानेरी, आशा पालीवाल, अनिता पालीवाल, रेखा पालीवाल, निकिता पालीवाल, नंदनी पालीवाल, कथा वाचक अपर्णा नागदा, अंजना पुरोहित, गीता पुरोहित, तरूणा पुरोहित, दुर्गा व्यास, प्रभा जोशी, प्रेमलता बागोरा, बंसती जोशी, मंगेश पुरोहित, लीना पालीवाल, विध्या बागोरा, शारदा जोशी, संगीता जोशी, संगीता पालीवाल, निर्मला बागोरा आदि ने बधाई दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next