एप डाउनलोड करें

मेवाड पालीवाल : मेनारिया : नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर के द्वारा साप्ताहिक सुंदरकांड

उदयपुर Published by: Devnarayan Paliwal Updated Sun, 26 Jul 2020 01:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । मेवाड पालीवाल : मेनारिया : नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर के द्वारा साप्ताहिक तृतीय सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम का आयोजन 25 जूलाई शनिवार को दोपहर 1 से 3 बजे तक उदासीन आश्रम गंगु कुंड आयड, उदयपुर में समिति के श्रद्वालुजनों के माध्यम से कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 के बचाव और संदेश के माध्यम से समाजिक दुरीयां बरकरार रखते हुए विधिवत संपन्न हुआ। समिति कार्यकारी अध्यक्ष श्री विष्णुशंकर पालीवाल (आचार्य) के सानिध्य उदबोधन के साथ मधुरवाणी से सुंदरकाण्ड पाठ का वाचन करते हुए सदस्यों पूजा-अर्चना और आरती में अपनी भागीदारी निभाई। समिति की वरिस्ठ सदस्या श्रीमती तरुणा जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि साप्ताहिक सुंदरकाण्ड पाठ का नियमानुसार पंजीयन श्री श्याम सुंदर नंदवाना (परामर्शदाता) द्वारा संपन्न कराया गया। अतः इनके सानिध्य में सुंदरकाण्ड के पाठ के आयोजन में समिति के सभी पदाधिकारीगण एवं अन्य सदस्य, मास्क लगाकर प्रशासन के द्वारा बताई गई गाइड लाईन का पालना करते हुए समय पर आकर महावीर हनुमान जी की आराधना में भाग लिया। साप्ताहिक पाठ श्रद्वालुजनों की मौजूदगी में सफलता पुर्वक धूमधाम से समापन हुआ। दीपक, अगरबत्ती ओर राम दरबार की तस्वीर एवं भोग प्रसाद की व्यवस्था, सेवक श्री नटवरलाल द्वारा की गई ओर जिसमें सभी आगंतुको को महावीर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की सक्रिय समाजसेविका एवं समिति व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल के अनुसार अगला सुंदरकाण्ड का पाठ श्री यशवंत पालीवाल (कोषाध्यक्ष) आयड, श्री कालूलाल पालीवाल (परामर्शदाता) हिरण मगरी, उदयपुर ,श्री देवीलाल नागदा (युवा सदस्य) टेकरी, उदयपुर एवं श्री कैलाश पालीवाल (इसवाल) द्वारा अगले 4 शनिवार तक की बूकिंग हो चुकी हैं। “दुःख में सुमीरन सब करे,सुख में करे न कोय। जो सुख में सुमीरन करे तो दुःख काये को होय।। अतः उक्त समाचार के माध्यम से आप भी अपने निवास स्थान पर सुंदरकाण्ड पाठ कराने हेतु नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आराधना पाठ में सर्वश्री यशवंत पालीवाल, एच आर पालीवाल, नाथूलाल शर्मा, हेमंत नागदा, वेद प्रकाश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी, आदि ने भाग लिया। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। श्रीमती तरुणा जोशी, श्रीमती प्रेमलता पालीवाल, मोबाइल नंबर : 9829839353

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next