उदयुपर :
अंकुर प्रकाशन,उदयपुर एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेन्द्र कुमार पानेरी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेनारिया ब्राह्मण समाज के युवा श्री उमेश मेनारिया सुपुत्र डॉ.सालगराम जी मेनारिया ग्राम. गवारडी (मो.ला.सु.विश्वविद्यालय) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मण्डियाणा (राजसमंद) में कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर चयन होने पर मेनारिया परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी.
श्री पानेरी ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं से समाज का मान भी बढ़ता है व परिवार व समाज अपने आप मे गौरवान्वित होता है, साथ ही गांव को भी बहुत ही बधाई जहाँ ऐसी होनहार प्रतिभायें गाँववासियो का नाम रोशन करती हैं.