उदयपुर। युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़-उदयपुर, विश्व हिंदू परिषद्-बजरंग दल, विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ, भारतीय जनता युवा मोर्चा आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर आज दिनांक 03.09.2020 को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, उदयपुर एव अधीक्षक महोदय (महाराणा भोपाल चिकित्सालय उदयपुर) को मृतका ज्योति गिरिराज पालीवाल (खमनोर) व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु ज्ञापन देकर दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की। अस्पताल में डॉक्टर द्वारा की गई लापरवाही एवं उसे छुपाने का जो प्रयास किया गया वो काफी शर्मनाक था। सभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर लापरवाही किए जाने वाले डॉक्टर एव उनके सह कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष न्याय और आर्थिक मुआवजे की मांग की। दोषी डॉक्टर और स्टाफ को लेकर पालीवाल समाज सहित विभिन्न संगठन लगातार मांग कर रहे है कि सख्त से सख्त सजा मिले।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406