एप डाउनलोड करें

जरा हट के...मेनारिया समाज में सम्मान से ओर भी बेहतर व श्रेष्ठतम होते है कार्य

उदयपुर Published by: Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi Updated Fri, 28 Feb 2020 09:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर। मेनारिया ब्राह्मण समाज उदयपुर शहर समाज भवन में 7 दंपतियों का सामूहिक सम्मान कार्यक्रम किया गया। समाहरोह के अध्यक्ष श्री त्रिभुवनलाल पानेरी, मुख्यअतिथि श्री दौलतराम पानेरी व विशिष्ट अतिथि श्री रमेशचंद्र पानेरी, भगवतीलाल मेहता, रविशंकर मेहता रहे। भगवान परशुराम जी की तस्वीर परअध्यक्ष व मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। दिप प्रज्ज्वलन के बाद श्री अनिल जोशी द्वारा समाजजनों का स्वागत के पश्चात समाज की नन्ही बालिका सुश्री निहारिका पानेरी का लव आजकल फ़िल्म में हीरो कार्तिक आर्यन की बहिन का संक्षिप्त पार्ट अदा करने पर व युवा श्री अतुल शर्मा द्वारा समाज में श्रेष्ठ कार्य करने पर दोनो को सम्मानित किया गया। इस दौरान मौजूद समाजजनों ने कलाकारों को आशीर्वाद प्रदान किया।

● श्रेष्ठतम कार्य व फ़रवरी माह में शादी की सालगिरह पर किया सम्मानित

सर्वश्री सुरेश मेनारिया-श्रीमती मधुमती मेनारिया, लक्ष्मीशंकर पानेरी-श्रीमती कांता पानेरी, संजय पानेरी-श्रीमती दीपिका पानेरी, श्याम पानेरी-श्रीमती संध्या पानेरी, हँसराज पानेरी-श्रीमती मंजुला पानेरी, अनिल जोशी-श्रीमती चेतना जोशी, संजय मेनारिया-श्रीमती कृष्णा मेनारिया का समाज में श्रेष्ठतम कार्यो व फ़रवरी माह में शादी की सालगिरह होने से समाज के गणमान्य व्यक्ति व समाजजनों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। समाज अध्यक्ष श्री लोकेशनारायण पानेरी द्वारा अस्वस्थता के चलते सम्मान कार्यक्रम की बधाई प्रेषित की गई। समारोह में शिक्षाविद श्री दिलीप पानेरी, श्री हरीश  मेनारिया एवं श्री राजेन्द्र पानेरी द्वारा समाज के कार्यों के लिये उदबोधन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री अनिल मेनारिया, घनश्याम  पानेरी, संजय मेहता, अतुल शर्मा व राकेश पानेरी द्वारा पूर्ण सहयोग रहा व सम्मानित करने वालो में सम्मानित मंच व मात्रशक्तियो यथा, मधुमति मेनारिया, मंजुला पानेरी, शांता जी शर्मा, राजकुमारी मेहता, यशोदा पानेरी, लता मेनारिया आदि द्वारा कार्यक्रम संपादित किया गया। आप सभी का विशेष आभार समाज की इस पहल का स्वागत अधिकतम संख्या में परिवारजन ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाकर समाज के कार्यो में अपना स्नेह व सहयोग दर्शाया। सभी समाजजन की गरिमामयी उपस्थिति समाज के इस सम्मान समारोह पर अति सुखद रही। कार्यक्रम का सफल संचालन समाज सचिव श्री रविशंकर मेहता एवं श्री अनिल जोशी ने किया। इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य मात्रृशक्तिया व आदरणीय महानुभावों की उपस्थित रही। सभी का साधुवाद... उक्त जानकारी प्रकाशक अंकुर प्रकाशन एवं मेनारिया ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेन्द्र कुमार पानेरी ने पालीवाल वाणी को दी।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next