उदयपुर. समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के संत एच आर पालीवाल के सानिध्य मे 11 वॉ सामुहिक विवाह 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया पर एक दिवसीय प्रातः 9.00 बजे से साय 6.00 बजे तक हिरण मगरी सेक्टर 5, उदयपुर, राजस्थान लश्करी अग्रवाल धर्मशाला में योगेश चन्द्र पंड्या की अध्यक्षता में एवं विष्णु शंकर पालीवाल, ओम प्रकाश नंदवाना, महर्षि सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.
जिसमें अपार जन समुह उमड़ पड़ा. आयोजन ने जहां एक ओर नया रिकार्ड स्थापित किया वहींं शानदार आयोजन की जमकर प्रशंसा के साथ-साथ कार्यक्रम बहुत ही सुंदर और सुचारू रूप से व्यवस्थित करने पर समिति के पदाधिकारियों की अतुल्यनीय सराहना आने वाले मेहमानों ने की.
समिति के उपाध्यक्ष देवी लाल दाणा ने पालीवाल वाणी को बताया कि 14 जोड़ों में से एक जोड़ा अकस्मात निरस्त हो जाने से 13 जोड़े ही विवाह सूत्र मे बंधे. दाणा के अनुसार सभी जोड़ों को एक-एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, एक-एक ऐस डी ओ कन्वर्ट 200 स्क्वेयर फीट प्लॉट, 6 फीट अलमारी, वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक प्रेस, छत का पंखा, डनलप के गद्दे व रसोई के बर्तन के साथ सोने व चांदी की रकम व कई सारे गिफ्ट-उपहार सहयोग स्वरुप दिये गये.
दाणा ने आगे बताया कि शोभायात्रा में बैंड- घोड़ा-बगी व थाली-मादल- ढोल के साथ नाचते-गाते बजाते चल रहे थे. कार्यक्रम का संचालन संत एच आर पालीवाल ने रंगा रंग प्रस्तुतियों के साथ किया, वरमाला, रिंग सेरेमनी, गीत भजन, लोक नृत्य के साथ जन मानस का मन मोह लिया, कार्यक्रम में जोड़ा देने वालों, भामाशाहो व सहयोगियों का सम्मान किया गया.
इस अवसर पर सभी जोड़ों को समिति का मोमेंटो व वधु को साड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया. विवाह संस्कार पण्डित नीलेश भट्ट व चन्द्र कान्त जोशी नें करवाया तथा दाणा ने कोटा, बागपूरा (मादडी), हिरण मगरी, चित्र कूट नगर, कांकरोली, राजसमंद, करणपूर, बेड़वास, खेमपूरा, रेलमगरा, घासापलाना , नाथद्वारा, भीलवाड़ा, पीपल खूंट (प्रतापगढ़), सोनगढ तापी, खारा कुआ, चीलोंडा (गुजरात), मगवास जाड़ोंल (फ), से जोड़े प्रातः समय से आये. जो सांय सात बजे प्रस्थान कर गये.
11 वॉ सामुहिक विवाह सफलता से आयोजित हुआ, जिसमें सर्वश्री समिति के रामलाल नकवाल, हीरा भाई चंदानी, रणधीर मिश्रा, राकेश शाह, मधुकर पालीवाल, कनिष्क पालीवाल, खुशबु पालीवाल, कन्हैया लाल जोशी, खुशवंत पालीवाल, प्रेमलता पालीवाल, राजकुमारी माली, प्रवीण व्यास, बाबूलाल शर्मा, त्रिलोक दशोंत्तर, राम लाल गोड, पवन कुमार शर्मा, बांसवाड़ा जिला प्रभारी नवनीत त्रिवेदी, प्रकाश भावसार, उदयपुर जिलाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, सतीश सिंह भाटी, मिनाक्षी पालीवाल, गौरीशंकर जोशी, नर्मदा शंकर जोशी, राजेश सालवी, अनिता शर्मा, अनुराधा पुरोहित, रानी जिनगर, रमेश चन्द झवर, संतोष सारस्वत,नवीन जैन टेकनो इंजीनियरिंग कालेज के डायरेक्टर व्यास, सुरेश चन्द कराटी, ञिलोकी मोहन पुरोहित, शरद पुरोहित व सभी सहयोगी कार्यकताओं द्वारा विवाह समारोह को सफल करने में अपनी सम्पूर्ण भूमिका अदा की गई. आगामी सामुहिक विवाह समारोह छः माह में आयोजित किया.जाएगा0 उक्त जानकारी समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.