एप डाउनलोड करें

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने ली अंतिम सांस : कांग्रेस में शोक की लहर

उदयपुर Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 01 May 2025 08:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

उदयपुर. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का गुरुवार को अहमदाबाद में निधन हो गया. वे पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं. गणगौर पूजा के दौरान चुन्नी में आग लगने से 90 प्रतिशत तक झुलस गई थीं, जिससे उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और उन्होंने गुरुवार को अहमदाबाद के जायडस अस्पताल में अंतिम सांस ली. 

परिवार के सदस्य उनका पार्थिव शरीर लेकर उदयपुर रवाना हो चुके हैं, जहां उनके अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार का कार्यक्रम जल्द तय किया जाएगा. पालीवाल वाणी मीडिया समूह और पालीवाल समाज सहित विभिन्न समाज के पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया.

जीवन परिचय और योगदान : डॉ. गिरिजा व्यास राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी थीं वे लोकसभा सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में कई अहम मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी संभाल चुकी थीं शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक मुद्दों पर उनका कार्य उल्लेखनीय रहा.

राजनीतिक जगत में शोकःउनके निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि डॉ. गिरिजा व्यास का जाना एक युग का अंत है, उन्होंने समाज सेवा और महिला अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित किया.

बता दे : डॉ. गिरिजा व्यास भारतीय राजनीति की एक ऐसी बुद्धिजीवी राजनीतिज्ञ है, जिन्होंने चार बार भारतीय संसद में लोक सभा का प्रतिनिधित्व किया है. आप मात्र पच्चीस वर्ष की आयु में राजस्थान विधानसभा की सदस्य बनी और कई मंत्रालयों का दायित्व सम्भालने का मौक़ा मिला. 

नरसिम्हा राव सरकार में आप सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और विगत मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए-2 सरकार में आपने केन्द्रीय कैबिनेट में शहरी आवास एवं ग़रीबी उन्मूलन मंत्रालय की ज़िम्मेवारी को बख़ूबी निभाया.

डॉ. व्यास राष्ट्रीय महिला आयोग की दो कार्यकाल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रही है. आप राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के अलावें लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद एवं बतौर एआईसीसी मीडिया प्रभारी भी रहीं.

शोक समाचार

अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी बड़ी बहन राष्ट्रीय नेता आदरणीय डॉक्टर गिरिजा व्यास जी का आकस्मिक गोलोकवास दिनांक 1 मई 2025 को हो गया है, अंतिम यात्रा निवास स्थान 21 देत्य मगरी से दिनांक 2 मई 2025 शुक्रवार को अपराह्न 4:00 बजे अशोकनगर मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी.

शोकाकुल :- गोपाल कृष्ण शर्मा (गोपजी) भाई, डा. विवेक शर्मा, विनय शर्मा, विपुल शर्मा (भतीजे)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next