फतहनगर । (नरेश शर्मा...) पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी फतहनगर के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टर रहे ब्रह्मलीन श्री अंबालाल जी पालीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी जी का कल 15 नवंबर 2020 रविवार रात्रि को देवलोकगमन हो गया। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। कमला देवी जी धार्मिक स्वभाव की महिला थी। उन्होंने अपने जीवन काल में गौ सेवा में काफी सहयोग किया। यहाँ के आवरी माताजी के मंदिर में भी लाखों रुपए खर्च कर धर्मशाला निर्माण करा भामाशाह की भूमिका निभाई। उनके जेठ जी श्री चुन्नीलाल जी पालीवाल द्वारकाधीश मन्दिर के पुजारी जी थे। श्री चुन्नीलाल जी एवं श्री अंबा लाल जी ने वर्षों पहले तुलसी विवाह भी कराया। दोनों के भांजे उनके पास ही बड़े हुए। जिन्होंने उनका मन्दिर सेवा में सहयोग किया। श्री सत्यनारायण जी एवं उनके पुत्र श्री कमल जी आज भी उनके दायित्व को निभा रहे हैं। कमला जी ने अन्तिम श्वास श्री सत्यनारायण जी पालीवाल के घर ली। अंतिम शव यात्रा भी उनके निज निवास से ही प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर अंतिम क्रिया संपन्न हुई।
● भामाशाह की भूमिका निभाई : श्रीमती कमला देवी जी पालीवाल का पिहर नाथद्वारा था। हमारे आपसी पारिवारिक संबंध होने से वो मेरे पिताजी को भाई ही मानती थी, हम भुवाजी कहते थे। उनके भाई श्री दयाशंकर जी पानेरी नाथद्वारा एवं उदयपुर जिले में जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक थे। वो भैरों सिंह जी शेखावत के काफी विश्वसनीय थे। शेखावत साहब 1977 में पहली बार मुख्यमंत्री बने तब पानेरी उनके निजी सहायक रहे। लेकिन उन्होंने सत्ता का कभी नाजायज लाभ नहीं उठाया। यहाँ तक की किसी पद की भूख भी नहीं रखी। दयाशंकर जी की दो पुत्रियों का विवाह फतहनगर कराया। कमला जी की एक भतीजी श्री सत्यनारायण जी पालीवाल व दूसरी राजस्थान रोडवेज से सेवानिवृत्त श्री दिनेश जी जोशी की पत्नी है। दोनों का उनको काफी संबल रहा। श्रीमती कमला देवी पालीवाल भुवाजी के देवलोकगमन की खबर सुनते ही शहर में शोक की लहर छा गई। श्रीमती कमला देवी पालीवाल को पालीवाल समाज, शहरवासी, गाँव री खबरां परिवार, पालीवाल वाणी समूह सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज ने एक अनमोल रत्न खो दिया, जिसकी पुर्ति इस संसार में संभव नही है। उक्त जानकारी विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़, विप्र फाउंडेशन के सक्रिय समाजसेवी श्री दीपक पालीवाल-फतहनगर ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406