उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश ब्रह्मलीन भगवानलाल जी बागोरा निज निवास भंडारी जी की घाटी, झडिओ की ओल, उदयपुर, राजस्थान का दिनांक 13 अगस्त 2021, शुक्रवार का स्वर्गवास हो गया हैं. जिनका अंतिम संस्कार दिनांक 13 अगस्त शाम 7ः00 बजे अशोक नगर मोक्ष धाम उदयपुर में पूर्ण हिंदू विधि विधान से संपन्न हुआ. आप सर्वश्री घनश्याम बागोरा, ललित बागोरा के अग्रज भाई एवं लोकेश बागोरा, मनीष बागोरा के पूजनीय पिताजी थे.
हम आनंदकंद प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को गोलोक में स्थान व रोते बिलखते परिवार जनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति, सामर्थ्य एवं धैर्य प्रदान करें. स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च शत् शत् नमन एवं सादर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि...ओम् शांति : शांतिः शांति : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर अध्यक्ष डॉक्टर भंवर हीरावत ने समाजजनों की ओर से विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित की.
श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी-पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती तारा देवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी उपलब्ध कराई.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️