उदयपुर. मेनारिया ब्राह्मण समाज उदयपुर की परम श्रद्धेय वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सरला देवी धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री रतनलाल जी पानेरी का का कल दिनांक 17 मई 2021 को निधन हो गया हैं, (नोट : कोरोना से नहीं) जिनकी अंतिम यात्रा मोक्ष रथ द्वारा आज दिनांक 18 मई 2021 को प्रात : 9 : 30 बजे निज निवास 216 रावजी का हाटा, गणेश कॉलोनी उदयपुर, राजस्थान से अशोक नगर मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री हंसराज पानेरी, सुशील पानेरी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी मेनारिया समाज उदयपुर शहर महासचिव एवं समाजसेवी श्री रविशंकर मेहता ने पालीवाल वाणी को दी.
● शोकाकुल : हंसराज पानेरी, सुशील पानेरी (पुत्र), रमेश पानेरी, महेश पानेरी (भतीजे), नीलेश, पंकज (पोत्र), प्रबल (प्रपोत्र)
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️