एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री गजेंद्र पालीवाल का निधन

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 16 Nov 2024 12:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयुपर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गजेंद्र पिता स्व.श्री मोतीलाल जी पालीवाल (ग्राम. गुडला) का आज दिनांक 16 नवंबर 2024 शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 नवंबर 2024 शनिवार को शाम 4:00 बजे निज निवास 10 हवाला मार्ग, हाथी पोल, अजंता होटल की गली उदयपुर से अशोक नगर मुक्तिधाम जाएगी.

आप सर्वश्री राजेंद्र पालीवाल (बाबू) के बड़े भाई, गौरव पालीवाल (चीकू), रितु-चंदन जी दवे, मोनिका -विशाल जी वैष्णव के पूजनीय पिताजी व मनीष (जिमी) पालीवाल के बड़े पिताजी, तपन पालीवाल, रुद्र पालीवाल के काकाजी, चंदन दवे इंदौर, विशाल जी वैष्णव उदयपुर के ससुर जी, सार्थ पालीवाल, जियांश पालीवाल, हरिधान पालीवाल के दादाजी, यशविनी, मान्य, मंत्रराज, रोहिताश्व के नानाजी एवं भेरुलाल जी जोशी (उज्जैन), पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारणी सदस्य मुकेश व्यास (जावड़), रामचंद्र जी पालीवाल (कदमाल) उदयपुर के साडू जी एवं गौरीशंकर जोशी, संतोष (संटू) जोशी, ओमप्रकाश जोशी के बड़े जियाजी थे.

श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ एवं पालीवाल वाणी परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next