पानेरियों की मादडी : मेनारिया ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्री प्रकाश चंद्र पानेरी (उदयपुर) का स्वर्गवास आज दिनांक 16 जुलाई 2022 शनिवार को प्रात : हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 जुलाई 2022 शनिवार को सुबह 11 : 00 निज निवास भट्ट तलाई नोहरे के पास पानेरियों की मादडी से मोक्ष धाम पानेरियों की मादड़ी प्रस्थान करेगी
उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रवि शंकर मेहता एवं श्री राजेन्द्र कुमार पानेरी ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल : समस्त पानेरी परिवार, पानेरियों की मादडी