एप डाउनलोड करें

ब्राह्मण समाज का सामुहिक सातवाँ विवाह का आयोजन 5 फरवरी 2022 बसंत पंचमी पर होगा : बैठक 26 जनवरी को

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 25 Jan 2022 03:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर : विवाह आयोजन की अंतिम बैठक गंगु कुण्ड पर 26 जनवरी 2022 को उदयपुर मेवाड पालीवाल मेनारिया नागदा एवमं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में सातवाँ विवाह आयोजन आगामी 5 फरवरी 2022 बसंत पंचमी पर कोरोना गाईड लाईन के तहत होना प्रस्तावित हैं. जिसमे तीन जोड़े ही सम्मिलित किये जा रहे हैं, सम्मिलित होने वाले प्रति जोड़ो के मेहमानो को 25-25 सदस्यजनों को आमंत्रण हेतु बोला गया हैं. तीन जोड़ो में से एक जोड़े को गंगु कुण्ड आश्रम के प्रसिद्ध संत श्री एच आर पालीवाल (गुरुजी) की ओर से 140 स्क्वैयर फीट का एसडीओ कन्वरटेड प्लॉट निःशुल्क लॉटरी से किसी एक जोड़े को दिया जायेगा. समिति सदस्य श्री विष्णुशंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि यह 7 वाँ विवाह आयोजन एक दिवसीय प्रात : 9 : 00 बजे से शाम 5 : 00 बजे तक ही किया जायेगा. जिसकी अंतिम तैयारी हेतु सातवीं बैठक 26 जनवरी को 2022 उदयपुर के आयड में स्थित गंगु कुण्ड पर प्रात : 11 : 00 बजे गगन उद्यान में रखी गई हैं. 

बैठक में समिति के कार्यकारिणी सदस्य एवं आजीवन सदस्य भाग लेंगे. अधिकतम जानकारी के लिए गंगु कुण्ड आश्रम के संत श्री एच आर पालीवाल से मोबाइल संवाद 9660983434 पर संपर्क कर सकता हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next