उदयपुर. 4 मार्च 2025 मंगलवार, मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति एवं समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाज सामुहिक विवाह समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी दिनांक 9 मार्च 2025 रविवार को आमसभा उदयपुर, राजस्थान स्थित पुरोहितो की मादड़ी क्षेत्रः में सामुदायिक भवन के पास पालीवाल फॉर्म हाउस पर प्रात : 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक संत एच आर पालीवाल के सानिध्य में आयोजित की जाएगी.
आम सभा में सालाना वर्ष भर में होने वाले आयोजन के संबंध में आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा सहित कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. तथा समिति की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये कुछ पदाधिकारियों को पदोन्नत कर कार्यकारिणीं का नवगठन किया जायेगा. सभा में सामुहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन की जागरुकता बढ़ाने के लिये विस्तृत विचार-विमर्श किया जायेगा. आवश्यक होने पर समिति अन्य सामाजिक गतिविधियों पर भी विचार विमर्श कर सकती हैं.
प्रतिवर्षानुसार वार्षिक आयोजन में होने वाले कार्यो की सूची तैय्यार की जायेगी. समिति की व्यवस्थापिका प्रेमलता पालीवाल द्वारा आम सभा में भाग लेने वाले सभी बंधुओं के लिये चाय/नास्ता एवं भोजन व्यवस्था रखी गई हैं.
मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति एवं समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाज सामुहिक विवाह समिति के संबंध में सामाजिक क्षेत्र में अपना अतुल्य योगदान देने वाले कोई भी सदस्य अपना सुलझाव संत एच आर पालीवाल मोबाईल नंबर 9660983434 पर भेंज सकते है, या संवाद कर सहयोग प्रदान कर सकते हैं.