एप डाउनलोड करें

परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की बैठक संपन्न

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 25 Apr 2022 11:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर : (विनोद कुमार रेगर...) अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि.) उदयपुर की बैठक जिला कार्यलय शिव नगर पायड़ा में संभाग प्रभारी केशव मोड़ के सानिध्य में आज दिनांक 24 अप्रैल 22 रविवार को संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष अरुण पाठक द्वारा की गई. जिसमें परिषद की और से आगामी परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की चर्चा की गई. जिसमें परिषद की और से तीन दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. 

प्रथम दिन सर्व ब्राह्मण समाज की और से निकलने वाली शोभायात्रा में परिषद की और से भगवान परशुराम झांकी के साथ सेंकडो कार्यकर्ता शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे, द्वितीय दिन वल्लभाचार्य पार्क में बनी भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर प्रात : दुग्ध अभिषेक एव दिप प्रज्जलित का कार्यक्रम व तीसरे दिन सायं काल में परशुराम चौराहा पर परिषद द्वारा आतिशबाजी, प्रसाद वितरित व आरती का आयोजन किया जायेगा. 

इस बैठक में विशेष रूप से नवयुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष विजय जोशी, जिला सयोजक हेमंत रावल, जिला प्रभारी जयंत मेनारिया, जिला सचिव दीपक मेनारिया, महामंत्री दीपक जोशी, युवा संभागीय अध्यक्ष पंकज सुखवाल, मिहिर जानी, नगर अध्यक्ष दीपक औदीच्य, गोपाल पुष्करणा, दीपेश मेनारिया, भुपेन्द्र पालीवाल, कमलेश जोशी, कमलेश औदीच्य, राजू औदीच्य, प्रवीण औदीच्य, हरीश व्यास, कैलाश औदीच्य, कृष्णकांत औदीच्य, गौरव नागदा, विजय चौबीसा, प्रदीप पानेरी, उदित चौबीसा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next