रुंडेडा। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश जोन-1 अध्यक्ष के.के. शर्मा के निर्देशानुसार यूथ जिला अध्यक्ष श्री भूपेश चैबीसा, तहसील अध्यक्ष श्री सूरजमल मेनारिया एवं जिला सचिव श्री प्रेमशंकर रामावत के सानिध्य में रुंडेडा की इकाई एवं यूथ कार्यकारिणी का विस्तार हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मोतीलाल भट्ट ने की मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री भूपेश चैबीसा, तहसील अध्यक्ष श्री सूरजमल मेनारिया थे। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला सचिव श्री प्रेमशंकर रामावत, मेनार इकाई अध्यक्ष श्री रूपलाल जी, उपाध्यक्ष भीमलाल जी, यूथ अध्यक्ष दर्शन मेनारिया, लॉ कॉलेज के प्रेसिडेंट श्री नवीन मेनारिया एवं मीडिया प्रभारी श्री लोकेश मेनारिया थे।
विप्र फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी श्री लोकेश मेनारिया ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि विप्र फाउंडेशन मेनार इकाई के अध्यक्ष श्री रूपलाल सिंगावत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भीमलाल मेरावत ने विप्र फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आह्वान किया। तहसील अध्यक्ष श्री सूरजमल मेनारिया ने भी विफा में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की। यूथ मेनार अध्यक्ष श्री दर्शन मेनारिया ने बैठक में बेरोजगार युवाओं के लिए विभाग की महत्ति योजनाओं लर्न एंड अर्न की विस्तार से जानकारी दी। देहात जिला सचिव श्री प्रेमशंकर रामावत, जिला अध्यक्ष श्री भूपेश चैबीसा ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में सर्वश्री वरिष्ठ कार्यकारिणी में संरक्षक मोहनलाल हरजोत , अध्यक्ष सोहनलाल मेनारिया, उपाध्यक्ष ओंकारलाल, उदयलाल भट्ट, गोपीलाल जी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीलाल जी, महामंत्री छगनलाल भट्ट, मंत्री गणेशलाल छप्पनिया ,सुरेश चंद्र कामदार, सचिव मांगीलाल, संगठन सचिव बद्रीलाल मेगावत, युद्ध कार्यकारिणी में अध्यक्ष गणपत हीमावत, उपाध्यक्ष विजयलाल, किशनलाल ,महासचिव रमेश जावत, सचिव कोषाध्यक्ष भगवतीलाल, संगठन सचिव राजीव छप्पनिया, संजय मीडिया प्रभारी रामचंद्र भट्ट, प्रवक्ता विशाल को नियुक्त किया। जिला उपाध्यक्ष मोहन मेनारिया ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए तन-मन से कार्य करने की बात कहते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। पालीवाल वाणी समूह ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...