एप डाउनलोड करें

नवरात्रि और नंबर 9 का क्या है कनेक्शन, माता के नौ दिन क्यों है खास, माता रानी की विशेष कृपा होती है इन मूलांक वालो पर

धर्मशास्त्र Published by: Pushplata Updated Fri, 12 Apr 2024 11:14 AM
विज्ञापन
नवरात्रि और नंबर 9 का क्या है कनेक्शन, माता के नौ दिन क्यों है खास, माता रानी की विशेष कृपा होती है इन मूलांक वालो पर
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नवरात्रि में 9 अंक का विशेष महत्व होता है. माता के नौ स्वरूपों में पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. तीसरे दिन माता चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा देवी, नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता, छठे दिन देवी कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मां के नौ स्वरूप शक्ति, साहस, सौम्य, वीरता आदि दर्शाते हैं. 

मूलांक 9 वालों पर होती है मां की विशेष कृपा

माता के नौ स्वरूप होने से मूलांक 9 वालों पर माता की विशेष कृपा होती है. जिस लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 होगा. इस मूलांक वालों का स्वामी ग्रह मंगल है जिन्हें साहस, उर्जा, शक्ति आदि का कारक माना जाता है. इन लोगों पर मंगल के साथ माता दुर्गा की भी विशेष कृपा होती है. अगर कुंडली में मंगल कमजोर हो तो नवरात्रि के नौ दिन माता की स्तुति करने से फायदा मिलता है. खासकर नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next