एप डाउनलोड करें

क्या आपको भी सपने में दिखा हंसता खेलता कोई अपना, फिर हो गया दुर्घटना का शिकार?, जानें इसका अर्थ

धर्मशास्त्र Published by: Pushplata Updated Sat, 17 Aug 2024 10:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Accident Dream Meaning: जब व्यक्ति सो रहा होता है, तो वो एक अलग ही दुनिया में चला जाता है। सोते समय व्यक्ति को अलग-अलग तरह के सपने दिखाई देते हैं। जहां कुछ सपने वर्तमान स्थिति से जुड़े होते हैं, तो कुछ भविष्य की घटनाओं की तरफ भी इशारा करते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक सपने का एक अर्थ होता है, जो व्यक्ति की जिंदगी से जुड़ा होता है। सपने में खुद का एक्सीडेंट देखना या किसी दोस्त के साथ कोई बड़ी दुर्घटना का होना भी फ्यूचर में होने वाली किसी बड़ी अनहोनी की तरफ इशारा करता है। चलिए विस्तार से जानते हैं सपने में एक्सीडेंट देखना शुभ माना जाता है या ये किसी बड़ी अनहोनी की तरफ इशारा कर रहा है।

बाइक एक्सीडेंट

सपने में यदि आप खुद का बाइक से एक्सीडेंट होते हुए देखते हैं, तो ये दर्शाता है कि आने वाले समय में आपका किसी से झगड़ा हो सकता है। खासतौर पर आपको अपनी बहन से दूर रहना होगा, नहीं तो उनके साथ आपका वाद-विदाव हो सकता है।

कार एक्सीडेंट

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खुद का कार से एक्सीडेंट होते हुए देखना सेहत के लिए लिहाज से ठीक नहीं माना जाता है। ये सपना दर्शाता है कि आपको कारोबार में बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए इस समय जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें।

रेल या मेट्रो से एक्सीडेंट

सपने में यदि आपको रेल या मेट्रो से खुद का एक्सीडेंट होते हुए दिखाई देता है, तो इसे बेहद अशुभ माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत है कि भविष्य में आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। इसके अलावा माता-पिता की सेहत को लेकर भी सावधान रहना होगा, नहीं तो उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो सकता है।

सपने में परिजन का एक्सीडेंट दिखना

सपने में यदि आप अपने किसी दोस्त, परिजन या अनजान व्यक्ति का किसी भी वाहन से एक्सीडेंट होते देखते हो, तो ये आपके लिए अशुभ संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये सपना संकेत है कि आपके साथ कोई अनहोनी घटना घट सकती है, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव रहेगा।

सपने में मौत देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में यदि आप खुद को मृत देखते हैं, तो ये शुभ संकेत है। ये सपना दर्शाता है कि आपकी आयु बढ़ गई है। खुद के अलावा किसी और परिजन को भी मृत अवस्था में देखना शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि उनके जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है। जिस बात को लेकर वो लंबे समय से परेशान चल रहे थे, उसका उन्हें समाधान मिल जाएगा।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next