एप डाउनलोड करें

Chanakya Nit : ऐसे लोगों से कभी न करें दोस्ती, सिवाए नुकसान के कुछ नहीं मिलता

धर्मशास्त्र Published by: Paliwalwani Updated Thu, 02 Jun 2022 09:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Chanakya Niti, Motivation Thought in Hindi :  चाणक्य नीति के अनुसार मित्रता के मामले में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. जो लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं वे आगे चलकर भयंकर मुसीबतों का सामना करते हैं. दोस्ती के बारे में आचार्य चाणक्य ने कुछ रोचक बातें बताई हैं, आइए जानते हैं चाणक्य नीति. चाणक्य नीति के अनुसार सच्चा मित्र वही है जो दुख और संकट के समय साथ निभाएं. चाणक्य नीति कहती है कि सच्चे मित्र की पहचान बुरे वक्त में ही होती है. जो बुरे वक्त में भी साथ निभाए वही सच्चा और पक्का मित्र है.

  • ऐसे लोगों से न करें दोस्ती

चाणक्य नीति कहती है जो लोग सदैव मुख पर प्रशंसा करते रहते हैं. ऐसे लोगों का मित्र न बनाएं. ये अपने स्वार्थ के लिए ऐसा करते हैं. सच्चा मित्र वही है जो गलत पर टोके और गलत न करने के लिए प्रेरित करे. जो लोग पद और धन के लालच में दोस्ती करते हैं, वे लंबे समय तक दोस्ती नहीं निभाते हैं.

  • गुण देखकर करें दोस्ती

चाणक्य नीति कहती है कि गलत दोस्त जहां जीवन को संकट में डाल सकते हैं वहीं सच्चा मित्र बड़ी से बड़ी मुसीबत से भी निकाल कर ले आता है. दोस्ती गुणों को देखकर करनी चाहिए. सच्चा दोस्त वही होता है जो आपकी सफलता में सहायक बने, अवगुणों को अपनाने से रोके.

  • दोस्ती में मर्यादा को न लांघे

चाणक्य नीति कहती है कि हर रिश्ते की सीमा होती है. इस सीमा को कभी पार नहीं करना चाहिए. जो लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं, उनके संबंध अधिक दिनों तक नहीं चलते हैं. मर्यादा का हर रिश्ते में ध्यान रखना चाहिए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next