एप डाउनलोड करें

इस राशि के लोगों होते हैं रहस्मय : जीवन में पाते हैं अपार सफलताएं

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Thu, 02 Jun 2022 09:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Scorpio Zodiac Sign, Scorpio Personality : ज्योतिष शास्त्र में मेष से लेकर मीन राशि तक के गुण और स्वभाव के बारे में वर्णन किया गया है. इन सभी राशियों पर शुभ-अशुभ ग्रहों का प्रभाव पड़ता है. जिससे समय-समय पर स्वभाव में परिवर्तन भी देखने को मिलता है. लेकिन मूल स्वभाव में परिवर्तन नहीं होता है. आज ऐसी ही एक राशि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेहद रहस्मय माना जाता है. ये राशि कौन सी है, जानते हैं.

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)

राशि चक्र के अनुसार वृश्चिक राशि का नंबर 8वां आता है. इस राशि का चिन्ह एक बिच्छू है. वृश्चिक राशि वाले दूसरों से काफी अलग होते हैं. इन्हें शांत तरीके से अपने काम को करना अच्छा लगता है. ये दूसरों को समझने में देर नहीं लगाते हैं, लेकिन इन्हें समझना बहुत ही मुश्किल होता है.

मंगल ग्रह है वृश्चिक राशि के स्वामी (Mars is the lord of Scorpio zodiac)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. इस ग्रह को एक उग्र ग्रह माना गया है. मंगल का संबंध साहस और ऊर्जा से भी है. मंगल रक्त, तकनीक, भूमि, सेना, युद्ध आदि का कारक है. मंगल जब शुभ होता है तो वृश्चिक राशि वाले लोग जीवन में बड़ी सफलताएं प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग अपने लक्ष्य को लेकर बहुत ही गंभीर होते हैं. हर काम को योजनावद्ध ढंग से करते हैं.

वृश्चिक राशि वाले अपने शत्रुओं को माफ नहीं करते हैं (Scorpio Personality)

वृश्चिक राशि वाले अपनी चीजों को लेकर बहुत ही सर्तक रहते हैं. इनके मन में क्या चल रही है इसका पता लगा पाना मुश्किल होता है. वृश्चिक राशि वालों के बारे में कहा जाता है कि ये अपने शत्रुओं को माफ नहीं करते हैं. ये सहज किसी से विवाद नहीं करते हैं, लेकिन जब कोई इन्हें अधिक परेशान करता है तो ये करारा जवाब भी देते हैं. इन्हे पराजित करना मुश्किल होता है. ये रणनीति बनाने में माहिर होते हैं. हर परिस्थिति में स्वयं को ढाल लेते हैं. इसलिए ये जल्दी सफलता प्राप्त करते हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next