केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट (Budget 2022) पेश किया। एक तरफ, सरकार के तमाम मंत्री संसद में पेश किए गए आम बजट को ‘‘दूरदर्शी’’ बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने नौकरियों को लेकर सवाल उठाया है और सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने एक टीवी डिबेट में इस बजट को अमीरों का बजट बताया।
टीवी डिबेट के दौरान बजट (Union Budget) पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि ये अमीरों के लिए बजट है, जिसकी बदौलत ये लोग चुनाव जीतते रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “बजट में साफ नजर आता है कि किस तरह से इन्होंने सब्सिडी घटाई है, मध्यम वर्गीय लोगों के लिए कुछ नहीं रखा है, युवाओं के लिए कुछ नहीं रखा है।”
उन्होंने कहा, “शुरू में इन लोगों ने कहा था कि 2 करोड़ लोगों को हर साल नौकरी देंगे, इस लिहाज से 7 सालों में 14 करोड़ लोग हो गए। स्थिति क्या है, बिल्कुल स्पष्ट है। एमएसपी को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं की है, ये लोग जनतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं।”
इस पर भाजपा सांसद महेश पोद्दार ने जवाब दिया, “यदि आपके औद्योगिक काम-धंधे तेजी से बढ़ेंगे, नए प्रोजेक्ट्स आएंगे तभी आपको रोजगार मिलेगा। खेती में भी रोजगार के साधन होते हैं, जहां तरह-तरह की चीजें खेती में प्रयोग की जा रही हैं और इसमें हम सफल भी हो रहे हैं। हम देश रहे हैं कि देश का अनाज हम निर्यात करने की स्थिति में भी आ गए हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव की नजर से और आलोचना की नजर से देखने वाले को बजट समझ नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि हमने चुनावी नहीं दूरदर्शी बजट बनाया है और इससे देश के विकास को गति मिलेगी।
इसके पहले, वित्त मंत्री ने संसद के पटल पर बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार रक्षा क्षेत्र में आयात को घटाने और आत्म निर्भरता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए 68 प्रतिशत पूंजी को स्थानीय उद्योग के लिए आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फसल आकलन, भूमि रिकॉर्ड, कीटनाशकों के छिड़काव के लिये किसान ड्रोन से कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी में तेजी आने की उम्मीद है।