हाल ही में छत्तीसगढ़ की 34 ट्रेनों को 15 दिनो के लिए कैंसिल किया गया था।अब एक बार फिर रेलवे ने 18 ट्रेनें 3 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं।बता दें ये सभी ट्रेनें 3 जुलाई से 6 जुलाई के बीच रद्द रहेंगी। रोलवे ने आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है। दरअसल छत्तीसगढ़ में ट्रेन रद्द का सिलसिला पिछले 4 महीने से जारी है। हर महीने दर्जनों ट्रेनें रद्द हो जाती हैं। इससे राज्य में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है।वहीं कई बार कोयला की आपूर्ति को इसका कारण बताया गया है।
इस बार ट्रेन रद्द होने के पीछे रेलवे ने कारण बताया है। रेलवे का कहना है कि दक्षिण पूर्व और मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में ऑटो सिगनलिंग, नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस लिए ट्रेन रद्द की गई हैं। रेलवे ने बताया है कि यह नॉन इंटरलॉकिंग का काम 3 जुलाई को सुबह 10 बजे से 6 जुलाई की सुबह 10 बजे तक किया जायेगा। इस बीच ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा।
-3 से 6 जुलाई तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी।
-3 से 6 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।
-3 से 6 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
-3 से 6 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
-4 से 6 जुलाई तक रायगढ़ चलने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 3 से 5 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया -रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-3 से 5 जुलाई तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-3 से 5 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-3 से 5 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-4 से 6 जुलाई तक को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-2 से 5 जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-4 से 7 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-4 जुलाई को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-5 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 3 जुलाई को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पुरी -सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 5 जुलाई को सूरत से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22828 सूरत -पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-3 जुलाई को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 5 जुलाई को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-3 से 5 जुलाई तक बरौनी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन तक ही चलेगी।
-3 से 5 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के स्थान पर दुर्ग से चलेगी