एप डाउनलोड करें

देश के पीएम के प्रधानमंत्री के तौर पर राहुल गाँधी को देखना चाहता है ये शख्स इसलिए 11 साल से बिना चप्पल और राहुल के चोले में घूम रहा है

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Sat, 29 Jan 2022 09:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राहुल गांधी का नाम आते ही हमारे दिलों-दिमाग में उनकी एक ही छवि उभरती है और वो है उनकी पप्पू वाली छवि। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके भी चाहने वाले कम नहीं। जी हां आजकल पांच राज्यों में चुनावी हवा चल रही है। ऐसे में राहुल गांधी भी अपनी पार्टी के लिए राजनीतिक हवा बनाने के लिए राज्य दर राज्य भ्रमण पर निकले हुए हैं। इसी बीच जब वो बीते दिन पंजाब पहुँचें तो उनकी मुलाकात एक ऐसे फैन से हुई जो उनके प्रधानमंत्री बनने के लिए एक अजीब किस्म की ही कसम लेकर चल रहा।

जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि दिनेश नाम का एक युवक राहुल गांधी का इतना जबरा वाला फैन है कि उन्हें किसी भी क़ीमत पर प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता है और उसके लिए वो कुछ प्रण लेकर भी चल रहा। आइए ऐसे में आज हम आपको दिनेश शर्मा नामक इसी व्यक्ति की कहानी से रूबरू कराते हैं।

गौरतलब हो कि जब राहुल गांधी के पंजाब दौरे की जानकारी उनके फैंन्स को मिली तो वे भी अमृतसर में पहुंच गए। वैसे राहुल गांधी के सभी फैंस में से यह फैन थोड़ा अलग है। मालूम हो कि दिनेश नाम का यह शख़्स किसी भी कीमत पर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता है और उसका कहना है कि वह तब तक बिना चप्पल और राहुल गांधी के चोला में रहेगा, जब तक उनके सिर पर प्रधानमंत्री का ताज नहीं रखा जाता।

जानकारी के लिए बता दें कि यह युवक जिसका नाम दिनेश शर्मा है। उसने बीते 11 सालों से बिना चप्पल के पूरे भारत में भ्रमण किया है और बीते दिन अमृतसर पहुँचा ताकि वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते हुए आगामी समय में देख सकें। मालूम हो कि दिनेश ने बताया कि वो मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है और उनका परिवार भी कांग्रेसी ही है। बचपन से ही वह कांग्रेस की बातें सुनकर बड़े हुए हैं।

इतना ही नहीं उसका कहना है कि जब वो वोटर बनें तो अधिक दिलचस्पी राहुल गांधी में ही हो गई। इसके अलावा दिनेश का मानना है कि राहुल गांधी एक साफ दिल के नेता है और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए खुद हर जगह पहुंच जाते हैं। ऐसे में दिनेश की दिली इच्छा यह है कि राहुल गांधी एक बार देश के प्रधानमंत्री अवश्य बनें।

बता दें कि इसके अलावा दिनेश शर्मा नामक इस युवक का कहना है कि जहां-जहां राहुल गांधी रैली या जनसभा करने जाते हैं, वो वहां पहुँच जाते हैं और बीते दिन जब गुरुवार को राहुल गांधी पंजाब में विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुँचें तो यह युवक भी वहां मौजूद रहा।

वैसे कुल-मिलाकर देखें तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने या न बनें सो अलग बात, लेकिन इस व्यक्ति की दीवानगी काफी सच्ची लगती है और शायद इसी दीवानगी के साथ राहुल गांधी भी राजनीति करें तो उनका कुछ भविष्य में हो सकता है, लेकिन उन्हें विदेश यात्रा और उलूल-जुलूल बयानबाज़ी से समय मिलें तब न, इस युवक की मुराद पूरी हो पाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next