एप डाउनलोड करें

8 बच्चों की मां के आशिक का कांड, यूपी से बुलाए शूटर्स, रात के अंधरे में उतरा मौत के घाट

राज्य Published by: PALIWALWANI Updated Fri, 18 Apr 2025 12:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Bihar Hindi News: प्रेम प्रसंग में पति की हत्या का मामला कोई नया नहीं है. मामला बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव का है जहां 8 बच्चों की मां को गांव के ही कृष्णकांत पाण्डेय से प्यार हो गया. फिर दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गया, जिनकी जानकारी उसके पति भोगा बिंद को भी हो गई थी. इस बात को लेकर पत्नी के प्रेमी ने पति की हत्या करवा दी.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नामजद आरोपी कृष्णाकांत पांडेय ने 8 महीने पहले भी भोगा बिंद को गोली मारने का प्रयास किया था. लेकिन, तब भोगा बिंद ने पिस्तौल छीन कर रख लिया था. बिहार के कैमूर में 8 बच्चों की मां के आशिक ने यूपी के मिर्जापुर और वाराणसी से ₹50000 में शूटर बुलाए थे. 

रात में मारीयी 6 गोली

गिरफ्तार आरोपी के पास से पिस्टल का मैगजीन बरामद हुआ है. घटनास्थल से 6 खोखा भी मिले थे. 8 महीने पहले भी आरोपी ने हत्या का प्रयास किया था. मृतक भोगा बिंद की पत्नी और गिरफ्तार आरोपी कृष्णाकांत पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय के बीच अवैध संबंध थे. मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 14-15 अप्रैल की रात भोगा बिंद अपने सबमर्सिबल (चेंबर) पर सोए हुए थे, तभी 6 गोली मारकर हत्या कर दी गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next