एप डाउनलोड करें

Suresh Raina: जिन फूफा की हत्या के कारण सुरेश रैना ने छोड़ा था IPL, उनके कातिलों को मिली उम्रकैद की सजा

राज्य Published by: Pushplata Updated Wed, 04 Sep 2024 11:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 बीच में ही छोड़कर दुबई से भारत लौट आये थे। दरअसल, 19 अगस्त, 2020 की रात पठानकोट जिले के गांव थरियाल में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी और फूफा अशोक कुमार का परिवार छत पर सो रहा था। लूटपाट के इरादे से घर में घुसे अपराधियों ने विरोध करने पर धारदार हथियारों से ठेकेदार अशोक कुमार और उनके परिजन पर हमला कर दिया।

बावरिया गिरोह के इस हमले में सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बुआ आशा देवी (55), बुआ का बड़ा कौशल कुमार (32 साल), छोटा बेटा अपिन कुमार (24) और बुआ की सास सत्या देवी (80) भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था।

अस्पताल में इलाज के दौरान कौशल कुमार ने दम तोड़ दिया था। आशा रानी डेढ़ साल तक अस्पताल में कोमा में रहीं थीं। कोमा से बाहर आने के बाद उन्होंने मामले में गवाही दी। अब इस मामले में अदालत ने 3 महिलाओं समेत 12 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next